Whatsapp Group Video Calling Feature को ऐसे करे Use | वनइंडिया हिंदी

2018-07-31 111

WhatsApp has finally released the much-awaited group calling feature into its app across Android and iOS devices. Watch video to know the full process.

व्हाट्सऐप ने अपने 1.5 बिलियन यूज़र्स के iOS और एंड्राइड डिवाइसेज के लिए ग्रुप कॉलिंग फीचर को जारी कर दिया है। इस ग्रुप कॉलिंग फीचर के ज़रिए एक समय में चार लोग एक साथ बात कर सकते हैं। ग्रुप कॉल शुरू करने के लिए यूज़र को विडियो कॉल पर शुरू कर के ऐड पार्टिसिपेंट बटन पर टैप करना होगा जो स्क्रीन की दाईं ओर दिखाई देगा |